फिरोजाबाद, नवम्बर 26 -- सरकार गांवों के विकास पर भी विशेष ध्यान दे रही है। ग्राम पंचायतों के लिए बड़ी धनराशि दी जा रही है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की मनमानी यहां भी नहीं थम रही है। ब्लॉक के अधिकारी भी इनके आगे बेबस दिखाई दे रहे हैं या फिर वह अपनी जिम्मेदारी से दूर भाग रहे हैं। ओडीएफ प्लस के तहत मिलने वाली धनराशि हर गांव को उसकी आबादी के हिसाब से मिली थी। उस धनराशि से सबसे पहला काम होना था गांव में स्वच्छता का संदेश। घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निस्तारण की व्यवस्था, लेकिन इस धनराशि के प्रयोग के बाद भी गांवों में सड़कों पर नालियां बह रही हैं। ऐसा ही मोहल्ला है भीकनपुर मेघपुर का आंबेडकर आश्रम। क्षेत्र में घुसते ही यहां पर विकास की हकीकत सामने आ जाती है तो यह भी पता चलता है कि जिस ओडीएफ की धनराशि में इनकी संख्या की भी हिस्सेदारी थी, उस ओडीएफ ...