फिरोजाबाद, जून 13 -- फिरोजाबाद। नफीसा मस्जिद के निकट गलियों में रहने वाले लोगों का दर्द लाजिमी भी है। फिरोजाबाद में कई जगह पर बनी बनाई सड़कों पर आरसीसी डाली जा रही है तो इसके साथ में शहर की कई सड़कों पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ यह मोहल्ले हैं, जहां पर घरों के बाहर हर वक्त पानी भरा रहता है तो लोगों को राह गुजरने के लिए सूखी कच्ची जमीन भी नहीं मिलती है। लोगों ने खुद ईंटें बिछाकर गलियों से निकलने के लिए रास्ता बना रखा है। बरसात में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है, क्षेत्रीयजनों को इंतजार है आखिर निगम कब इन गलियों का निर्माण कराएगा। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत नफीसा मस्जिद के निकट रहने वाले महिला पुरुषों से संवाद किया तो हर जुबां पर था गलियों में भरे हुए पानी का दर्द। इन लोगों का कहना था कि नफीसा मस्जिद की त...