फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- फिरोजाबाद। शहर में कई जगहों पर पहले से बनी हुई सीसी रोड पर सीसी निर्माण होते हुए दिखाई देता है तो दूसरी तरफ कुछ गलियों में खरंजे तक भी नहीं हैं। नगर निगम स्वच्छता का संदेश बांट रहा है तो इन मोहल्लों में घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी घरों के बाहर या गलियों में बहता दिखाई देता है। ऐसा ही एक मोहल्ला है ओम नगर नई आबादी। राम नगर थिएटर वाली गली में आगे बढ़ें तो नाले के सहारे-सहारे चलने पर दायें हाथ पर पड़ने वाला यह मुहल्ला चौंकाता है। आसपास की सड़कें बनी हुई हैं, लेकिन यह गली सालों से कच्ची पड़ी है। ऊबड़-खाबड़ गली होने से यहां पर पैदल चलते वक्त भी ठोकरें लगती हैं तो घरों का गंदा पानी भी गली में ही बह रहा है। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत ओम नगर नई आबादी के महिला पुरुषों से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संवाद किया तो लो...