फिरोजाबाद, मई 13 -- ऑपरेशन सिंदूर...। लोगों की नजर टीवी सैट पर जमी रहीं। सुबह से ही टीवी पर निगाहें जम जाती तो रात में देर तक वह अपडेट लेने का प्रयास करते। अब सीज फायर हो गया है तो कई लोग इस तरह से होने वाले सीज फायर से नाखुश भी दिखाई दे रहे हैं तो कई का मानना है कि शांति के लिए यह जरूरी था, लेकिन सीज फायर का तरीका गलत। मुस्लिम समाज भी आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा चाहता है। बार-बार मजहब के नाम पर होने वाले आतंकवाद से मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी भी काफी आहत हैं। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत जब शीतल खां रोड पर मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों से संवाद किया तो इनका कहना एक ही था कि हिन्दुस्तान की कामयाबी के लिए मस्जिदों में दुआएं भी की हैं। हम भारत में रहते हैं। हमारा कारोबार यहां पर है लेकिन कुछ आतंकी आकर इस तरह की वारदातों को जन्म देत...