फिरोजाबाद, नवम्बर 15 -- फिरोजाबाद नगर निगम के कई इलाके आज भी विकास के लिए तरस रहे हैं। यह सही बात है शहर में स्मार्ट रोड का निर्माण हो रहा है। सिटी को स्मार्ट बताने की बात की जा रही है, लेकिन इस सबके बीच में नगर निगम क्षेत्र के ही कई इलाकों में जाकर देखें तो चौंकना स्वाभाविक है। जहां एक तरफ सड़कें चमचमा रही हैं। थोड़े सी सड़क खराब होती है तो रातों-रात उस पर डामर की परत चढ़ा दी जाती है। दिन में दो-दो बार कूड़ा उठता दिखाई देता है तो दूसरी तरफ इन इलाकों में सालों पुरानी सड़क टूट-टूट कर जर्जर हो गई हैं, लेकिन इन पर इतने सालों में डामर की एक परत चढ़ाने की तरफ किसी भी निगम के अधिकारी का ध्यान नहीं दिया। दो बार सफाई तो दूर, एक बार भी यह इलाके सफाई के लिए तरस रहे हैं। प्रताप नगर गली नंबर एक। सैलई से सांती की तरफ बढ़ें तो कुछ दूरी पर ही बायें हाथ पर पड़ने ...