फिरोजाबाद, मई 25 -- फिरोजाबाद। श्हर की प्रमुख सड़कों पर कई-कई बार मरम्मत से चेहरा चमकाने वाले नगर निगम के विकास का सच देखना है तो आइए मक्का कॉलोनी में। फईम की चक्की के पीछे स्थित गली में चलें तो यहां पर उतरते ही दुपहिया वाहन चालक खुद ही वाहन को रोक देते हैं। जब इस गली में पैदल चलने पर भी ठोकरें लगना तय हो तो फिर दोपहिया वाहन को कहां से ले जाएं। गली में एक तरफ खुदाई के बाद छोड़ी गई कच्ची गली नगर निगम के ठेकेदारों के गैर जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाती है तो यह देखते वक्त आगे बढ़ें तो गलती से नजर चूकने पर कई बार गली में सड़क से ऊंचे उठ रहे सीवर लाइन के बॉक्स से पैर टकरा कर ठोकर लगती है। सालों से इस गली का दर्द झेल रहे महिला पुरुष ही जानते हैं कि नगर निगम के एक ही शहर में विकास एवं स्वच्छता की दोहरी तस्वीर के पीछे का भयावह सच। हिन्दुस्तान के बोले ...