फिरोजाबाद, जुलाई 4 -- आसफाबाद बाजार। सैकड़ों परिवारों का चूल्हा इस बाजार से ही जलता है। 350 से ज्यादा छोटी-बड़ी दुकान इस बाजार में हैं तो आसपास के क्षेत्र का एक बड़ा वर्ग इस बाजार से जुड़ा हुआ है, लेकिन बाजार से टैक्स वसूली करने वाले निगम की सुविधाएं यहां पर नाम मात्र के लिए हैं। वहीं रेलवे ट्रेक पर बने ओवरब्रिज से रफ्तार में तो इजाफा हो गया है, लेकिन रेलवे फाटक को पूरी तरह बंद कर देने से बाजार को बड़ा झटका मिला है। दर्जनों गांवों से आने वाले ग्रामीणों का इस बाजार से गुजरना बंद हो गया है तो इससे बाजार का एक खरीदार भी दूर हो गया है। इधर बिजली विभाग भी इस बाजार की तरफ आंखें बंद किए बैठा है, दिन में यही नहीं पता है कि बिजली कितनी बार आती है। आसफाबाद बाजार के दुकानदार इन दिनों परेशान हैं। दुकानदारों की मानें तो पहले ही कारोबार आधा रह गया है तो नगर...