फिरोजाबाद, अप्रैल 23 -- हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत अब तक 100 समस्याओं को उठाया। इसमें गांधी पार्क में टहलने वाले लोगों की दिक्कतें, दवा कारोबारियों की समस्याओं के साथ गल्ला मंडी, चंद्रशेखर मार्केट, मंगल बाजार, काठ बाजार की समस्याओं को अपनी आवाज बनाया। ढोलपुरा के सर्विस लेन के गड्ढों, कैला देवी मंदिर के आसपास मिठाई और फूलों की बिक्री करने वाले दुकानदारों, क्लब चौराहे से बर्फखाना चौराहे तक के दुकानदारों की समस्याएं, समूह की महिलाओं की दिक्कतों, युवाओं की बात को लोगों के बीच में रखने का काम किया। श्रीराम कालोनी में विकास को तरसती गलियों, मंडी समिति के दुकानदारों की समस्या, मंडी के मजदूरों की दिक्कतों के साथ ही सुहागनगर मंडी समिति में आ रही परेशानियों को उठाया। कन्हैया नगर के अंडर पास को बनाने में आ रही परेशानी, स्वास्थ्य कर्मियों क...