फिरोजाबाद, जुलाई 21 -- रामनगर से आगे चलने वाले छारबाग में नट वाली गली के आसपास की गलियों में जाकर देखें तो विकास की असलियत सामने आने लगती है। ट्रांसफारमर के ठीक सामने स्थित गली में इंटरलॉकिंग है तो वह बाहर ही उखड़ी हुई है तो गली पूरी तरह से ऊबड़-खाबड़ है। एक गली में नालियां टूटी होने से गंदगी रहती है तो वहीं कई गलियों में गंदगी साफ बताती है कि नालियों की नियमित सफाई यहां पर नहीं होती है, लेकिन इन समस्याओं के साथ क्षेत्र में बड़ी समस्या है आंगनबाड़ी केंद्र का अभाव। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत इस क्षेत्र की महिलाओं से संवाद किया तो महिलाओं की जुबां पर पानी सहित अन्य समस्याएं गूंजी तो इसके साथ में ही महिलाओं के चेहरों पर दिखाई दी बच्चों के भविष्य की चिंता। महिलाओं का कहना था कि वह अभी तक क्षेत्र में आंगनबाड़ी नहीं आई है। इस स्थिति में न त...