फिरोजाबाद, नवम्बर 9 -- फिरोजाबाद। ककरऊ कोठी से बछगांव की तरफ चलने पर करीब 8 किमी की दूरी पर पड़ता है असन चौराहा। इस चौराहा से जहां बछगांव एवं रजावली के लिए रास्ता जाता है तो नारखी के लिए भी एक मार्ग। बायीं तरफ जाने वाला मार्ग टूंडला के लिए जाता है। आसपास के ग्रामीणों को कहीं भी जाना हो तो इस चौराहा पर ही आना पड़ता है। प्रमुख चौराहा होने के कारण यहां पर सौ से दर्जनों की संख्या में दुकाने हैं, जिन पर आसपास के ग्रामीण खरीदारी करने आते हैं, लेकिन यहां पर आने वालों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। सालों से पानी का इंतजार कर रहे दुकानदारों का कहना है कि सरकार घर-घर पानी पहुंचाने पर जोर दे रही है, लेकिन इस चौराहा पर पानी का कोई इंतजाम नहीं। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत असन चौराहा पर दुकान करने वाले दुकानदारों एवं राहगीरों से संवाद किया तो एक ...