फिरोजाबाद, जुलाई 16 -- फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत किशनपुर अरमरा जट की आबादी 2500 है। इस गांव में बने 300 घरों में यादव, बघेल, कठेरिया समाज के लोग रहते हैं और इनमें से 850 मतदाता हैं। कई साल पहले लाखों रुपये की धनराशि से गांव में ओवरहेड टैंक स्थापित कराया गया, ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिए पाइप लाइन भी डलवा दी गई, लेकिन पेयजल की आपूर्ति एक भी दिन नहीं हो सकी। ओवरहेड टैंक सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। गांव की नालियां सिल्ट से पूरी तरह चोक हो चुकी हैं। मुख्य मार्ग से लेकर खाली प्लाटों में गंदगीयुक्त पानी भरा रहता है। स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था नहीं होने से रात के समय गलियों में अंधेरा पसरा रहता है। नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। हिन्दुस्तान की टीम जब गांव में बोले फिरोजाबाद कर...