फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- फिरोजाबाद। करोड़ों के विकास के बीच में नगर निगम के कई इलाके हैं जहां पर लोगों को सड़क, बिजली एवं शुद्ध पानी की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। अन्य क्षेत्रों में जब विकास कार्य होते हुए इन क्षेत्रों के लोग देखते हैं तो इनके जेहन में एक ही सवाल गूंजता है कि आखिर इनकी गली के साथ इस तरह की अनदेखी क्यों की जा रही है। नगर निगम का हिस्सा यह भी हैं। नगर निगम के टैक्स यहां भी लगते हैं, लेकिन इसके बाद भी इन मोहल्लों में विकास तो दूर की बात है सफाई की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसा ही इलाका है अब्बास नगर की गली नंबर एक। सैलई की पुलिया से अगर सैलई की तरफ आगे बढ़ें तो कुछ दूरी पर चलने के बाद ही दायें हाथ पर पड़ती है अब्बास नगर की गली नंबर एक। गली में प्रवेश करते ही सड़क के नाम पर मिट्टी क्षेत्र में विकास की कहानी कहती दिखाई देती है। हिन्दुस...