फिरोजाबाद, नवम्बर 14 -- एक तरफ नगर निगम की विकास एक्सप्रेस दौड़ रही है तो कई इलाके ऐसे हैं, जो विकास की एक बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। इन मोहल्लों में न तो गलियां ही बनी हैं, न ही नालियां हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि लोगों के पास बिजली कनेक्शन हैं, लेकिन बिजली के पोल लगाने की भी बिजली विभाग ने जरूरत नहीं समझी है। लोगों को काफी दूर-दूर से केबल खींचकर लानी पड़ रही है। अब्बास नगर गली नंबर तीन लालशाह मस्जिद वाली गली में रहने वाले बाशिंदे भी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं। हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत जब लालशाह मस्जिद वाली गली के लोगों से संवाद किया तो क्षेत्र की महिलाओं ने कहा कि अधिकारियों को इस गली की तरफ देखने की फुर्सत नहीं है। नगर निगम ने आज तक इस गली में विकास कार्य नहीं कराया है। घरों से निकलने वाले गंदा पानी को निकालने के लिए ना...