फिरोजाबाद, मई 24 -- जब एक पूरी गली हो तो फिर आधी गली का निर्माण कैसे हो सकता है। आधी गली बनवाने पर शेष गली में रहने वाले क्या इस निर्माण कार्य को होने देंगे, लेकिन निगम में मनमाने ढंग से कुटेशन निकालने वाले अफसरान इस हकीकत को नहीं समझ रहे हैं। अफसरों की इस अनदेखी का ही परिणाम भुगत रही है करीमगंज में आयशा पब्लिक स्कूल के निकट स्थित गली नंबर तीन की जनता। आधी सड़क का कुटेशन पास हो गया है, लेकिन आधी की तरफ निगम का ध्यान नहीं। इस स्थिति में आधी सड़क भी नहीं बन पा रही है। अगर निगम के अधिकारी इसे संजीदगी के साथ में लें तो मात्र एक कुटेशन की फाइल पर हस्ताक्षर से न जाने कितने लोगों को इस बरसात में होने वाली परेशानी से निजात मिल सकती है। इधर गली के न बन पाने से क्षेत्रीयजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तह...