फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- फिरोजाबाद। नगर निगम में आज भी कई इलाके हैं, जहां पर लोगों को चलने के लिए सड़क भी नहीं है। कच्ची गलियों में दलदल की स्थिति बनी हुई है तो हालात गांव से भी बदतर। गांवों में ओडीएफ प्लस से घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निस्तारण के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए, लेकिन निगम अपने ही कई वाडों के इलाकों को स्वच्छ बनाने में पूरी तरह से फेल दिखाई दे रहा है। अंबे नगर गली नंबर सात का ही हाल देख लें। घरों का पानी घर के बाहर ही सड़क पर बहता हुआ दिखता है। इस गंदे पानी ने कच्ची गलियों में ही अपने आप नालियां बना ली हैं तो जगह-जगह पर कीचड़ एवं दलदल जैसी स्थिति है, जिससे क्षेत्र में रहने वाला हर व्यक्ति परेशान है। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत अंबे नगर गली नंबर सात के महिला पुरुषों से संवाद किया तो लोगों में नगर निगम एवं जनप्रतिन...