फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- ग्राम पंचायत जाखई के मजरा नगला सौंठ में कहीं पर विकास दिखाई देता है तो इस विकास के बीच में कच्चे मार्ग एवं घरों के सामने भरा हुआ पानी अनियोजित विकास की कहानी भी सुनाता दिखाई देता है। ग्रामीण सालों से प्यासे हैं, लेकिन घरों तक पड़ी पाइप लाइन में पानी की एक बूंद भी नहीं आती है। ग्रामीण परेशान हैं, कई गलियां निर्माण की बाट जोह रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कम से कम पानी, सड़क एवं नाली जैसी जरूरत पर पहले काम होना चाहिए। वहीं सीसी रोड को भी पूरे बाईपास पर कराना चाहिए, ताकि लोगों को राह निकलने में आसानी हो। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत जाखई के मजरा नगला सौंठ के वाशिंदों से संवाद किया तो गांव के महिला पुरुषों ने कहा कि गांव में पानी की भी बड़ी समस्या है। पाइप लाइन होने के बाद भी घरों तक पानी नहीं पहुंचता है। प्राइ...