फिरोजाबाद, अगस्त 12 -- आज युवाओं का दिन है। आजकल कालेजों में पढ़ने वाले युवा अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए जी जान लगा देते हैं लेकिन साथ में उनको नौकरी की चिंता भी सताने लगती है। पहले कैंपस इंटरव्यू में उनका नम्बर आएगा या नहीं। अगर आ गया तो ठीक है लेकिन नहीं आया तो कम रुपयों की नौकरी करनी पड़ेगी। नौकरी के लिए भटकना पड़ेगा। पहले युवाओं को पढ़ाई के समय में किसी प्रकार की टेंशन नहीं होती थी लेकिन अब युवा अपने भविष्य को लेकर कई बार इतना चिंतित हो जाता है कि उसके ऊपर चिंता हावी हो जाती है और वह हादसों का शिकार हो जाता है। युवा जिसे देश का भविष्य कहा जाता है आजकल वह अपने भविष्य को लेकर ही चिंतित है। कारण नौकरी में जुगाड़। नौकरियों में आरक्षण। इसके चलते जो युवा बेहतर पढ़ाई करने वाले होते हैं वह भी इस भागदौड़ में पीछे रह जाते हैं। तब वह पूरी तरह टूट जात...