फिरोजाबाद, सितम्बर 12 -- माध्यमिक शिक्षा पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार जोर दे रही है। अलंकार जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन इसके बाद भी सहायता प्राप्त अनुदानित कॉलेजों की स्थिति खराब है। कई कॉलेजों में भवन जर्जर हाल में हैं, बच्चों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों ने इनमें ताला डाल दिया है। कॉलेजों में बच्चे गुरुकुल की तरह पेड़ों के नीचे पढ़ने के लिए विवश हैं तो शिक्षक भी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। न तो पदोन्नति का लाभ शिक्षकों को मिल रहा है। विनियमितीकण भी अब तक अटका पड़ा है। शिक्षकों का मानना है कि शिक्षा की स्थिति को सुधारना है तो शिक्षकों की टेंशन को खत्म करना होगा तथा इंटर कॉलेजों में शिक्षा की सुविधाएं बढ़ानी होगी। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत जिले के अलग-अलग कॉलेजों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ राष्ट्रीय श्रमिक उच्चतर माध्यमिक व...