फिरोजाबाद, जनवरी 11 -- जलेसर रोड से कुछ दूरी पर ककरऊ कोठी मोहल्ला बसा हुआ है। वैसे तो यह मोहल्ला काफी सालों पुराना है, लेकिन नगर निगम में यह लगभग 17 सालों से शामिल है। यहां की आबादी 10,000 से अधिक और वोटर भी 5800 के लगभग हैं। इस मोहल्ले में पहुंचने के लिए कई रास्ते भी हैं, लेकिन कुछ रास्ते ऐसे भी हैं, जहां से पहुंचने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शनिदेव मंदिर की ओर से जाना वाला मार्ग बदहाल पड़ा है। मोहल्ले की सभी गलियां भी खस्ताहाल हैं। कहीं गहरे गड्ढे तो कहीं ऊंची हैं। इनमें दो पहिया वाहन तो क्या पैदल चलना भी किसी खतरे से कम नहीं है। जिन्हें अब पक्के निर्माण की आस है। हिन्दुस्तान की टीम क्षेत्र में पहुंची तो मुख्य मार्ग पर ही बाइक खड़ी करनी पड़ी। यहां से कुछ आगे चले तो गली में खड़े पवन कुमार ने बताया कि उनका मोहल्ला शहर...