फिरोजाबाद, मार्च 1 -- भले ही फिरोजाबाद स्मार्ट सिटी की तरफ बढ़ रहा हो, लेकिन शहर के कई इलाकों का हाल यह है कि हालात गांव से भी बदहाल हैं। शहर में रहते हुए भी किस तरह से गंदगी एवं जलभराव से इन क्षेत्रों के बाशिंदे जूझ रहे हैं। यह देखना हो तो उर्दू नगर जन्नति मस्जिद के ईद-गिर्द की लिंक गलियों का हाल देखें। यहां पर सड़क तो छोड़िए, खड़ंजा तक दिखाई नहीं देता है तो घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां तक नहीं। घरों का गंदा पानी गलियों में दौड़ रहा है तो इसके बीच से ही लोग राह गुजरने के लिए विवश हैं। न तो इस मोहल्ले में बिजली के पोल दिखाई देते हैं, न ही कहीं स्ट्रीट लाइट। गलियों का गंदा पानी मोहल्ले से बाहर नहीं निकलता है तो घरों में साफ पानी नहीं पहुंच पा रहा है....। शहर में होने के बाद भी उर्दू नगर की यह लिंक गलियां विकास से कोसों...