फिरोजाबाद, जुलाई 29 -- बाईपास किनारे सुदामा नगर बसा है। 22 हजार आबादी वाले इस क्षेत्र में 7000 मतदाता है। बाईपास की ओर से जाने वाला मुख्य मार्ग बदहाल पड़ा है। ओमवीर फौजी के मकान से बृजेश चौधरी के मकान तक कच्ची गली है। इससे आगे ईश्वरी लाल के मकान तक गली बनी है, इससे आगे बदहाल पड़ी है। इससे वाहन तो क्या पैदल निकलना भी किसी खतरे से कम नहीं है। महावीर सिंह के मकान के सामने खाली पड़े लटूरी सिंह के खेत में घरों से निकलने वाला पानी और बारिश का पानी भरा है। दो बीघा खेत में भरे इस गंदगीयुक्त पानी में मच्छरों के साथ कीड़े-मकौड़े, सर्प और बिच्छू पनप रहे हैं। जो बारिश होने पर लोगों के घरों में घुस जाते हैं। पास में ही अमिता के प्लाट में जलभराव होने से दीवारों में सीलन आने लगी है। नगर निगम प्रशासन ने क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई करने के लिए सफाई कर्मी तै...