फिरोजाबाद, अगस्त 13 -- भले ही नगर निगम की सीमा का विस्तार होने जा रहा है, लेकिन नगर निगम में पहले शामिल हुई ग्राम सभाओं का हाल देखें तो वहां आज भी शहर जैसा छोड़िए, पालिका जैसा विकास हो सका है। कहीं पर गलियों में गड्ढे हैं तो कहीं नालियां न बनने से जल निकासी भी प्रभावित हो रही है, ऊपर से नगर निगम की कचड़ा गाड़ियां किसानों के खेत में कचरा फेंक कर फसल को बर्बाद कर रही हैं। इस सबके बीच किसान डीएपी न मिलने से परेशान हैं तो बैंकों में केसीसी के नाम पर होने वाले फ्रॉड ने भी कुछ किसानों की नींद उड़ा रखी है। किसान इन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों की दौड़ लगाते हैं तो वहां भी सुनवाई नहीं होती। फिरोजाबाद में कोटला रोड पर नगला पान सहाय सहित कई अन्य गांव भी कुछ इस तरह की समस्या को झेल रहे हैं। इन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति भी पर्याप्त नहीं मिल प...