फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 1 -- ईसाई समाज के जो प्रमुख मोहल्ले हैं वहां बुनियादी सुविधाओं की कमी लोगों को अखर रही है। नगर पालिका प्रशासन उनकी सहूलियतों को नजरअंदाज कर रहा है। यही वजह है कि ईसाई समाज के लोगों को उपेक्षा का भाव बेहद अखर रहा है। शिक्षा क्षेत्र में ईसाई समाज ने भले ही बेहतरीन कार्य किए हैं पर उनकी मूल समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं है। उपेक्षा का दर्द उन्हें इस कदर है कि वह अपनी बात को भी रखने में संकोच करने लगे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान निशा लाल कहने लगीं कि मसीह समाज का एक बड़ा मोहल्ला बेंडीपुरा है। यहां पर पानी की सप्लाई ही नहीं है। वर्षों पहले जो पाइप लाइन पड़ी थी वह बेकार हो चुकी है। दोबारा पाइपलाइन पड़ने की भी नौबत नहीं आ सकी है। ऐसे में यहां के लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए जूझना पड़ता है। जो हैंडप...