फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 13 -- फर्रुखाबाद। जब ईज ऑफ डूइंग पर सरकारों का सबसे ज्यादा फोकस है, फर्रुखाबाद की सबसे बड़ी मंडी की बदहाली इस पर सवाल उठाती है। गल्ला मंडी के आढ़तियों की ओर से भरपूर राजस्व दिए जाने के बाद भी सुविधाओं के नाम पर यहां पर कुछ भी नहीं दिखाई पड़ता है। आढ़ती इन सारी समस्याओं से इस कदर परेशान हैं कि वह सिस्टम को कोसने को मजबूर हो रहे हैं। मंडी में अक्सर चोरी हो जाती है। आढ़ती पुलिस चौकी की मांग कई बार कर चुके हैं पर कोई सुनने को तैयार नहीं है। व्यापारी मोनू चौहान बताते हैं कि सबसे अधिक समस्या रुपये जमा करने और निकालने को लेकर रहती है। थैले में जब रुपये लेकर जाते हैं तो यही डर रहता है कि सुरक्षित बैंक पहुंच जाएं। अनाज मंडी में बंदरों और अन्ना मवेशियों की बहुतायत होने से आढ़तियों के सामने गल्ला बचा पाना भी मुश्किल हो रहा है। अन्...