फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 14 -- फर्रुखबाद। सराफा कारोबारी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। लंबे समय से शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर जारी किए जाने की आवाज उठाई जा रही है पर कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आ रहा है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के साथ कारोबारियों ने खुलकर समस्याएं बयां कीं। पवित्र रस्तोगी ने कहा कि जो सराफा कारोबारी जीएसटी में पंजीकृत हैं उन्हें शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर दिए जाएं जिससे कि उन्हें दुकान आने-जान में किसी प्रकार की समस्या न हो। पंजीकृत व्यापारियों के लिए कल्याण बोर्ड भी बनाया जाए। समय -समय पर उनके हित के लिए फैसले लिए जाएं जिससे कि व्यापार करने वाले कारोबारियों की जीवन की सुरक्षा की गारंटी मिल सके। सराफा व्यापारियों की मानें तो कारोबार करने में जो दिक्कतें आ रही हैं उसके समाधान की आवश्यकता है। ...