फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 11 -- होली के त्योहार में महज पांच दिन शेष हैं। त्योहार को लेकर बाजारों में खासी रौनक दिखाई देने लगी है। ग्राहक रंग, गुलाल और पिचकारी खरीदने को पहुंचने लगे हैं। बाजार में सबसे अधिक यदि किसी की मांग हो रही है तो वह मोदी-योगी की हथौड़ा पिचकारी है। यह पिचकारी हथौड़ा की तरह वार करते हुए चारो तरफ रंग की बरसात करने लगती है। थोक कारोबारी इस हथौड़ा पिचकारी की आपूर्ति पूरी नहीं कर पा रहे हैं। फुटकर दुकानों पर डिमांड अधिक होने की वजह से ग्राहकों से मनमाने पैसे भी लिये जाने लगे हैं। वैसे पिचकारी के विभिन्न प्रकार के उत्पाद बाजार में हैं। बच्चों, युवकों और बड़ों के लिए न जाने कितनी वैराइटी की पिचकारी बाजार में उपलब्ध करायी गई हैं। शहर के लिंजीगंज थोक मार्केट के अलावा घुमना चौक, नेहरू रोड, किराना बाजार, स्टेट बैक वाली गली, बीबीगंज...