फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 20 -- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सड़क में युवा प्रशिक्षण पूरा करने के बाद नौकरी के सपने देखते हैं, मगर प्रशिक्षण के समय जो दिक्कतें आ रही हैं उसका निराकरण नहीं हो पा रहा है। सबसे बड़ी दिक्कत सभी ट्रेडों में अनुदेशक के न होने की है। जिन ट्रेडों में प्रशिक्षण कराया जा रहा है उनमें कई में अनुदेशक हैं ही नहीं। दूसरे अनुदेशकों से काम चलाना पड़ रहा है। शासन की ओर से कौशल विकास पर भले ही मजबूती के साथ काम चलाया जा रहा है पर छात्रों के प्रशिक्षण मेें जो कारक बाधक हैं उसके निवारण की कोशिश नहीं हो रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान पीयूष ने दर्द को साझा करते हुए कहा कि यदि यहां पर सभी ट्रेडों में पर्याप्त अनुदेशकों की व्यवस्था हो जाए तो इससे बेहतर कोईआईटीआई नहीं हो सकती है। रोजगार के सपने लेकर हम ल...