फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 19 -- फर्रुखाबाद। भागम भाग और व्यस्त जीवन में महिलाएं खुद को सुंदरता में निखारने में समय नहीं दे पातीं ऐसे में ज्यादातर महिलाएं व लड़कियां ब्यूटी पार्लर जाना पसंद करती हैं पर ब्यूटी पार्लरों की अपनी समस्याएं हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा करते हुए मंजू मिश्रा कहती हैं कि ब्यूटी पार्लर में नाइटवर्क होता है। ऐसे में सुरक्षा के बंदोबस्त बेहतर होने चाहिए। क्योंकि शादी विवाह में लड़कियां देर रात तक सजने को आती हैं। सुरक्षा का माहौल उन्हें मिलना चाहिए जिससे कि वे बेखटक होकर इधर उधर जा सकें। ब्यूटीशियन आराध्या मिश्रा कहती हैं कि कोरोना काल के बाद व्यवसाय पर फर्क पड़ा है। कम दाम में दी जाने वाली सर्विस और खराब प्रोडक्ट के इस्तेमाल से त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी हो रही हैं। ऐसे में अच्छी सेवाएं देने वालों के काम काज...