फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 20 -- चार लाख की आबादी वाले शहर में छह हजार से अधिक ई-रिक्शे चल रहे हैं। विडंबना यह है कि अभी पूरे शहर में ई रिक्शा के रूट तय नहीं किए गए हैं। ऐसे में जिसे जहां सवारी मिली वह उधर ही चल पड़ा। ऐसी स्थिति में पुलिस रिक्शे वालों का चालान करते हैं। ई-रिक्शा चालक चाहते हैं कि पूरे शहर में रूट तय कर दिए जाएं ताकि उन पर जाम का आरोप न लगे। इसके साथ ही स्टैंड भी बनाया जाए। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान ई-रिक्शा चालक जावेद खां कहते हैं कि यदि रूट निर्धारण हो जाए तो यह साफ हो जाएगा कि कौन सा रिक्शा किस रूट पर जाएगा। अभी जहां सवारी कहती है वहां रिक्शा लेकर जाते हैं। ऐसे में पुलिस परेशान करती है। शहर में अभी तक सभी ई रिक्शों पर नगर पालिका की ओर से रूट नंबर नहीं दिया गया है। इसके चलते ई-रिक्शा शहर के हर रोड पर जह...