फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 10 -- गुतासी बिजली केंद्र से 40 गांव जुड़े हैं। ये ऐसे गांव हैं जो कि खेतीबाड़ी से समृद्ध माने जाते हैं। किसानों के सामने सिंचाई की सबसे अधिक समस्या है। जिन किसानों के पास साधन हैं उनको फिक्र नहीं रहती है मगर साधनविहीन किसानों के सामने सिंचाई की समस्या आ जाती है। किसान बिजली का इंतजार करते करते थक जाते है। ऐसे में फसलें भी अक्सर चौपट हो जाती हैं। सबसे अधिक समस्या सब्जियों की खेती को सुरक्षित रखने की आती है। इसे नियमित पानी की आवश्यकता होती है। मगर पानी की आपूर्ति न मिलने से सब्जियां भी सूख रही हैं। गुतासी के आस पास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में किसान सब्जी की खेती करते हैं। इनके सामने दिक्कतेें बढ़ती जा रही हैं। आपके अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान किसान वीरपाल कहने लगे कि बिजली की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। इससे ...