फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 22 -- रविवार को भले ही मुख्य मार्ग की रोजाना खुलने वाली दुकानें बंद रहती हैं मगर संडे बाजार लगने से घुमना से चौक तक जाम की जो स्थिति रहती है इस पर कई बार हल्ला मच चुका है। इसी बात को लेकर संडे बाजार को शिफ्ट किए जाने की बात चल रही है। हालांकि बाजार के कारोबारी इस बात से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि बाजार शिफ्ट हुआ तो उनका कारोबार खत्म हो जाएगा। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान साप्ताहिक बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन गुप्ता कहते हैं कि जाम का ठीकरा पूरे तौर पर संडे बाजार पर फोड़ना ठीक नहीं है। दुकानदार तो फुटपाथ पर अपना कारोबार करते हैं और उनकी वजह से जाम नहीं लगता है बल्कि संडे को चार पहिया वाहनों के अंदर घुस आने से जाम की स्थिति बन जाती है। बाजार को कहीं शिफ्ट नहीं किया जाना चाहिए। महामंत्री ...