फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 4 -- उच्च शिक्षा के नाम पर शहर में राजकीय डिग्री कालेज के अलावा अनुदानित डिग्री कालेज भी हैं। लड़कियों के लिए बीएससी की सुविधा तो शहर में उपलब्ध है। इसके लिए महिला डिग्री कालेज खुले हैं पर अफसोस की बात है कि लड़कों के लिए शहर में कोई ऐसा कालेज नहीं है जहां पर विज्ञान से स्नातक या परास्नातक किया जा सके। ऐसे में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के ख्वाब या तो अपने सीने में दफन करने पड़ रहे हैं या फिर दूसरे शहर या दूर दराज के डिग्री कालेजों में दौड़ लगानी पड़ रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान उनका गुस्सा जुबान पर आ गया। कहने लगे कि शासन को भी लड़के और लड़कियों के लिए समान रूप से शिक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए। शहर में लड़कियों के लिए विज्ञान स्नातक की कक्षाएं हैं पर लड़के कहां से विज्ञान में स्नातक करें इसकी चिंत...