फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 22 -- शहर के बीबीगंज बाजार पर पता नहीं क्यों जिम्मेदारों की नजरें इनायत नहीं हो रही हैं। बाजार में दुकानदार विभिन्न तरीके की समस्याओं से घिरे हैं। इसके समाधान की भी नौबत नहीं आ रही है। सबसे बड़ी दिक्कत जलभराव की है। बारिश की छोड़िए आम दिनों में भी यदा कदा बाजार के कई हिस्सों में पानी भर जाता है। बारिश में तो व्यापारियों के सामने सबसे बड़ी समस्या रहती है। दुकानों में पानी भर जाता है। व्यापारी समस्याओं को लेकर इस कदर परेशान हैं कि वह अपनी आवाज उठाते-उठाते थक चुके हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से अपने दर्द को साझा करते हुए श्यामबाबू वर्मा कहने लगे कि समस्याएं किससे कहें। जो सुलझाने वाले हैं वह भी ध्यान नहीं दे रहे है। यहां की समस्याओं को लेकर आवाज भी लगातार उठायी जा रही है। फिरभी जिम्मेदार रुचि नहीं ले रहे हैं। बारिश म...