फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 18 -- फर्रुखाबाद। फल कारोबारियों के सामने भी एक दो नहीं बल्कि ढेरों समस्याएं हैं। अपने कारोबार को जीवित रखने के लिए कारोबारी बेशक प्रयत्न कर रहे हैं, मगर सरकारी स्तर पर प्रोत्साहन न मिलने से उनके कारोबार की चमक भी फीकी हो रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान सोहेल खान कहने लगे कि एक भंडारण की सुविधा न होने से फलों के खराब होने से नुकसान होता है तो वहीं पुलिस भी ठेलियों पर फल बेचने वालों को भगाती रहती है। आज स्थितियां काफी बदल चुकी हैं। पहले जैसा कारोबार नहीं हो रहा है। कारोबारी राहुल सिंह की चिंता है कि जिस तरह से फास्ट फूड का चलन तेजी से बढ़ा है उसने फल के कारोबार को भी फीका करने का काम किया है। गर्मी में खासतौर पर केला, सेब, संतरा, मौसमी आदि खराब होने का सबसे अधिक खतरा रहता है। इसके भंडारण को ले...