फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 3 -- जिले के 60 गांवों के किनारे से होकर पतित पावनी गंगा प्रवाहित होती हैं। गंगा के किनारे के गांवों में स्वच्छता कायम रखना कम चुनौतीपूर्ण नहीं है। ग्रामीणों को समझाना और उस पर अमल कराना कितना कठिन है, यह खुद ही समझा जा सकता है। न सिर्फ पांचालघाट गंगा के किनारे बल्कि जिले के अन्य घाटों पर भी जो हालात हैं वह भी किसी से छिपे नहीं हैं। बेशक गंगा दूत अपने-अपने गांव में ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने में जुटे हैं। कुछ हद तक इसके नतीजे भी सामने आ रहे हैं मगर जो अपेक्षाकृत परिणाम होने चाहिए वह स्थिति अभी नहीं है। ऐसे में गंगा दूतों और स्वच्छता अभियान से जुड़े युवाओं के सामने दुष्कर स्थिति पैदा हो रही है। गंगा संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान विशेष पर्व पर लगातार चलाये जा रहे हैं। इस अभियान में करीब 500 से अधिक युवाओं की भाग...