फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 23 -- रेडीमेड गारमेंट कारोबारियों को जिन बुनियादी दिक्कतों ने घेर रखा है उसके समाधान के लिए जिम्मेदार रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में सीधे तौर पर कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। आपके अपने अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान रेडीमेड गारमेंट कारोबारी आफताब ने कहा कि बाजारों में न तो सुरक्षा के इंतजाम हैं और न ही पेयजल की समुचित व्यवस्था। ऐसे में हमारा कारोबार कैसे चलेगा? रोहित सिंह बाजारों में शौचालय स्थापित किए जाने की मांग करने लगते हैं। कहते हैं कि खरीदारों से लेकर आम लोगों को बाजार में शौचालय की व्यवस्था न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कारोबारी कहते हैं बाजारों में सफाई की समस्या सबसे बड़ी है। सबसे अधिक दिक्कत उन स्थानों पर होती है जहां पर खाने पीने के स्टाल लगते हैं। दोना-पत्तल दुकान के सामने बाहर...