फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 21 -- याकूतगंज बाजार में दुकानदार विभिन्न तरह की समस्याओं से घिरकर रह गए हैं। बाजार की सुविधाओं को लेकर किसी भी जिम्मेदार की ओर से रुचि नहीं ली जा रही है। दुकानदार न सिर्फ पानी की समस्या से जूझ रहे हैं बल्कि उनके सामने साफ सफाई की भी दिक्कत है। गंदगी का चौरतफा बोलबाला है। वृहद रूप ले चुके इस बाजार में सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध नहीं हैं। सीसीटीवी कैमरों के लिए दुकानदार प्रशासन की तरफ निगाह किए हैं कि प्रशासनिक स्तर से ही सीसीटीवी कैमरे लग जाएं तो दुकानदारों और ग्राहकों को एक मजबूत सुरक्षा तंत्र का अहसास होगा। भीषण गर्मी में दुकानदार ही नहीं राहगीर बाजार में एक-एक बूंद पानी को तरसते हैं। वाटर कूलर का इंतजाम नहीं है। जो हैंडंपप लगे हैं वह इस बाजार के लिहाज से कम हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान शमीम...