फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 16 -- फर्रुखाबाद। लिंजीगंज-मन्नीगंज के किराना व्यापारियों ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से दर्द बयां किया तो उनकी जुबां पर ढेरों समस्याएं आ गईं। उनका कहना है कि किराना मंडी में यदि आग लग जाए तो उसे बुझाने के संसाधन नहीं है। यहां टायलेट की भी व्यवस्था नहीं है। कारोबारी विवेक गुप्ता का कहना है कि मंडी में पीने के पानी का संकट बरसों से है। खुले ट्रांसफार्मर सभी के लिए खतरा बने हैं। यहां फायर हाइड्रेंट्स हैं ही नहीं। किराना व्यापारी सवाल करने लगे कि एक देश एक कर की बात जब की जा रही है तो मंडी शुल्क क्यों लिया जा रहा है? जबकि कई राज्यों में यह शुल्क हट चुका है तो सिर्फ उत्तर प्रदेश के उन जैसे व्यापारियोंं पर क्यों यह कर लादा जा रहा है। व्यापारी विक्रम राठौर व अन्य किराना व्यापारी कहने लगे कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहल...