फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 16 -- फर्रुखाबाद। सर्वाधिक महिलाएं कास्मेटिक और रेडीमेड क्षेत्र में कारोबार कर आत्मनिर्भर होने का काम कर रही हैं। इनकी सहूलियतों की बात करें तो इस पर किसी की फिक्र नहीं है। इन्हें न तो व्यापार बंधु और उद्योग बंधु की बैठक में बुलाया जाता है और न ही बाजारों में इनके लिए टायलेट आदि की व्यवस्था है। महिला कारोबारियों ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से समस्याओं को साझा किया। अनामिका और कृष्णलता कहती हैं कि हर माह व्यापार बंधु और उद्योग बंधु की जो बैठक होती है उसमें महिला कारोबारियों को आमंत्रण देना चाहिए। यदि बैठक में महिला कारोबारियों का प्रतिनिधित्व होगा तो उनकी बुनियादी दिक्कतों का भी हल खोजा जा सकेगा। अर्चना कहती हैं कि महिलाएं अधिकतर कास्मेटिक क्षेत्र में काम कर रही हैं और अपने कारोबार में पहचान भी बनायी है। लिहाजा...