फतेहपुर, फरवरी 20 -- फतेहपुर। सरकार खेलो इंडिया योजना के तहत गांव-गांव में खेल प्रतिभा निखारना चाहती है लेकिन संसाधनों के अभाव में प्रतिभाएं दम तोड़ रही हैं। युवा खिलाड़ी राहुल कहते हैं शहर के इकलौते लोधीगंज, जीटी रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी, एथलेटिक्स के ही कोच हैं। विडंबना देखिए.. क्रिकेट का कोच है पर संसाधन नहीं। हॉकी का कोच है पर टर्फ मैदान नहीं है। बैडमिंटन कोर्ट है पर जागरूकता के अभाव में खिलाड़ी नहीं। एथलेटिक्स की प्रतिभा निखारने को दो कोच नकाफी हैं। और तो और उपकरण ही नहीं हैं। कहने को तैराकी का कोच तैनात है पर स्विमिंग पूल नहीं है। रही बात फुटबॉल, कबड्डी, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल की तो कोर्ट हैं न कोच। युवा खिलाड़ी निहाल कहते हैं युवाओं को खेलों से जोड़ने का प्रयास किया तो जा रहा है पर वह न के बराबर है। यहां वि...