फतेहपुर, फरवरी 20 -- फतेहपुर। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी जयचन्द्र प्रकाश ने बताया कि वर्कशॉप में संसाधनों कमी के कारण स्टाफ परेशान रहता है। यहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है न ही ढंग का शौचालय। वर्कशॉप के अंदर चारों तरफ कीचड़, गंदगी फैली रहती है। कर्मचारी नितिन कहते हैं ऐसी गंदगी के चलते बस की तबीयत सुधारते-सुधारते हम खुद ही न बीमार पड़ जाएं। हाथों में बेबसी देकर बसें दौड़ाने की उम्मीद की जा रही है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से रोडवेज वर्कशॉप कर्मियों ने अपना दर्द साझा किया। वर्कशॉप के कर्मचारी राजवीर सिंह ने बताया कि यहां शौचालय के चारों तरफ इतना पानी भरा रहता है कि उसका प्रयोग नहीं किया जा सकता है। कर्मचारियों को वर्कशॉप से बाहर जाना पड़ता है। जलभराव इतना है कि एक बार बस का चालक जलभराव में गिर गया था, जिसे किसी तरह से ...