फतेहपुर, फरवरी 20 -- फतेहपुर। विडंबना देखिए पांच लाख की आबादी वाले फतेहपुर शहर में मात्र 11 पार्क ही हैं जहां लोग मॉर्निंग वॉक कर सकें। नगर पालिका परिषद की ओर से तीन साल पहले शहर से बाहर पक्का तालाब के पास अटल पार्क बनवाया गया था लेकिन शहर से करीब चार किलोमीटर दूर होने के कारण मॉर्निंग वॉकरों का वहां पहुंचना मशक्कत भरा है। घनी आबादी के बीच एक छोटा पार्क बिंदकी बस स्टॉप रोड और दूसरा डीएम आवास सिविल लाइंस में है। इन पार्कों में सुविधाओं का अभाव है। साथ ही यहां समय से पहले ताला लगा दिया जाता है। पाथवे कम चौड़ा होने के कारण चलने में दिक्कत होती है। पार्क न होने के कारण मॉर्निंग वॉकरों को मजबूरन सड़कों पर वॉक करना पड़ रहा है। मार्निंक वॉकर सत्येंद्र ने बताया कि जिले की आबादी पांच लाख है, ऐसे में सिर्फ 11 पार्कों से काम नहीं चलेगा। मॉर्निंग वॉक भी...