फतेहपुर, फरवरी 20 -- फतेहपुर। रेलवे कर्मचारियों के लिए बनी आवासीय कॉलोनी में समस्याओं का अंबार है। शिवकुमार कहते हैं यूं तो जिले में पांच हजार कर्मचारी विभाग में तैनात हैं लेकिन इनके रहने के लिए यहां मात्र 600 आवास ही बने हैं। शेष कर्मचारी विभिन्न इलाकों में मकान किराये पर लेकर रह रहते हैं। मौजूदा समय में रेलवे कर्मियों के लिए बना सरकारी आवास बेहद जर्जर दशा में है। जिनमें रहना कर्मचारी और उनके परिवार के लिए मुश्किल भरा हैं। वीरेंद्र चौधरी कहते हैं.. दशकों पहले बनी रेलवे कॉलोनी मेंटीनेंस की कमी के कारण जर्जर हो चुकी है। अधिकतर के दरवाजे टूटे हुए हैं। सड़कें जर्जर हैं। अन्ना मवेशी, सीवर लाइन आदि समस्याओं से कर्मचारियों को परेशान होना पड़ता है। रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी अभय लोधी ने बताया कि कर्मचारी कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। कोरो...