फतेहपुर, फरवरी 20 -- फतेहपुर। फतेहपुर का चौक बाजार रेडीमेड कपड़ों और होजरी के लिए करीब पांच दशकों से लोगों की पहली पसंद रहा है। यहां दर्जनों दुकानें ऐसी हैं, जिनमें पीढ़ियों से रेडीमेड का व्यापार हो रहा है, पुराने ग्राहकों की वे पहली पसंद हैं लेकिन अव्यवस्था के कारण बाजार से ग्राहक दूर होते जा रहे हैं। रेडीमेड कपड़ा व्यापारी वल्लभ रस्तोगी ने बताया कि लोकल व्यापारी ई-कॉमर्स कंपनियों से कहीं न कहीं मोर्चा तो ले सकते हैं, लेकिन बाजार के हालात उन्हें कमजोर कर रहे हैं। यहां न पार्किंग की व्यवस्था है। अतिक्रमण ने मुख्य सड़क से लेकर गलियों को ढंक रखा है। अतिक्रमण हटाए जाएं तभी यहां ग्राहक आएंगे। व्यापारी नरेश ने कहा कि यहां टॉयलेट है न ही पार्किंग है, बाकी बर्बादी अतिक्रमण के चलते आई है। व्यापारी शैलेष के मुताबिक चौक बाजार में जाम के कारण ग्राहक आने...