फतेहपुर, फरवरी 19 -- फतेहपुर। शहर के सबसे बड़े महाविद्यालय डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में इस समय पढ़ रहीं 945 छात्राओं के मन में शोहदों का डर कहीं न कहीं छिपा है। आपके आपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान छात्राओं ने उस 'डर का जिक्र करते हुए कहा कि रोज होने वाली 'इन घटनाओं का कोई लेखाजोखा नहीं रखता। पर यह कॉलेज के रास्तों पर सुबह-सुबह होती हैं। शोहदों को पता है कि सुबह सन्नाटा रहता है तो कभी रास्ता रोक लेते हैं तो कभी कमेंट करते हुए जाते हैं। किसी एक छात्रा की हिम्मत नहीं होती कि पुलिस के पास जाए। सामूहिक चर्चा हुई तो सच बताने का मौका मिला। छात्रा आंचल ने कहा कि कॉलेज के आसपास कई समस्याएं हैं। मुख्य मार्गों पर कूड़े के अंबार हैं तो कहीं जाम के चलते छात्राओं को कॉलेज से लौटने में देरी हो जाती है। बारिश के दिनों में महाविद्यालय...