फतेहपुर, फरवरी 20 -- फतेहपुर। जीटी रोड किनारे स्थित लोधीगंज इलाके में नवीन सब्जी मंडी के सैकड़ों कारोबारी लाखों का राजस्व देने के बाद मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहां चारों ओर गंदगी फैली है। सब्जी कारोबारी जावेद का कहना है कि सब्जी के अपशिष्ट पदार्थों को कभी उठाया ही नहीं जाता है। मंडी में घूम रहे अन्ना मवेशी अगर उन्हें न खाएं तो वह मंडी में ही सड़ते रहेंगे। पहले यह सब्जी मंडी राधानगर में थी, चार साल पहले लोधीगंज में शिफ्ट की गई है। यहां कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से बैठना भी मुश्किल होता है। कारोबारी अजीत ने कहा कि बिना सुविधाओं के ही मंडी को शिफ्ट कर दिया गया। कारोबारी जीतेश बोले कि कीचड़ में फंसी मंडी को अन्ना मवेशी रौंद रहे हैं। समस्याओं को लेकर सब्जी कारोबारियों ने मंडी प्रशासन को खूब खरी-खोटी सुनाई पर हालात नहीं बदले। व्यापारी मुकीम न...