फतेहपुर, फरवरी 17 -- फतेहपुर। शहर के जीटी रोड स्थित पुरानी तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय, डूडा और सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय हैं। पूरे परिसर में 37 अधिवक्ता एवं बैनामा लेखक बैठते हैं। वहीं रोजाना तीन से चार हजार लोग रोज आते जाते हैं। इतनी भीड़भाड़ वाली जगह पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है। यूनियन के लोगों ने एक शौचालय का निर्माण कराया था, उस पर भी कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। पीने के पानी के लिए बोतल बंद पानी या कैंटर बाहर से मंगाना पड़ता है। खासकर गर्मियों में पानी को लेकर ज्यादा दिक्कत रहती है। जिसका अतिरिक्त खर्चा आता है। परिसर में चारों ओर गंदगी और परिसर में खड़ी बाइकों से निकलने तक को रास्ता नहीं रहता है। जिससे बैनामा लेखक और अधिवक्ता परेशान रहते हैं। वहीं विजय शंकर मनु बताते हैं कि कार्यालय परिसर में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। अगर क...