फतेहपुर, फरवरी 20 -- फतेहपुर। जिले का सराफा कारोबार तमाम समस्याओं से जूझ रहा है। 'असुरक्षा वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या है। डर के बीच आभूषणों का कारोबार करना जोखिम भरा होता जा रहा है। यह डर यूं ही नहीं है। न तो बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, न ही सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस। कई बार बाजार आने वाले ग्राहकों से टप्पेबाजी हुई। हर बार पुलिस गाल बजाती रही। सराफा कारोबारी ब्रजेश सोनी कहते हैं..अगर पूरा चौक बाजार सीसीटीवी कैमरे की जद में आ जाए तो सुरक्षा को चार चांद लग जाएं। गलियों में होने वाले सोने के कारोबार की सुरक्षा के लिए 100 मीटर दूर चौराहे पर पुलिस पिकेट बैठती है। गश्त भी नहीं होती है। अगर गश्त नियमित हो तो प्रतिष्ठानों पर आने वाले ग्राहक खुद को सुरक्षित महसूस करें बेधड़क खरीदारी करें। जनपद में सराफा व्यवसाय चौक, खागा एवं बिंदकी तहसील...