फतेहपुर, फरवरी 18 -- फतेहपुर। शहर की कचहरी में रोजाना आने वाले करीब दस हजार लोगों को जाम से सामना करना पड़ता है। हर दिन फरियादी तो अलग रहते हैं लेकिन उनका केस लड़ने वाले अधिवक्ता वही होते हैं। वह जाम में रोज फंसते हैं। शहर में करीब दो हजार अधिवक्ता पंजीकृत हैं। कचहरी परिसर के पास 450 के करीब पक्के चैंबर बने हैं। चर्चा के दौरान अधिवकता आलोक देववंशी ने कहा कि कचहरी के पास हर रास्ते पर जाम रोज लगता है। खासकर लखनऊ बाईपास स्थित एफसीआई गोदाम के पास ट्रकों के आड़े तिरछे खड़े होने के कारण स्थिति और भयावह हो जाती है। इस जाम में रोज ही सैकड़ों अधिवक्ता फंस जाते हैं। उन्होंने बताया कि अगर जाम की समस्या खत्म हो तो कचहरी आना आसान हो। कचहरी में हो सुरक्षा के इंतजाम : अधिवक्ता अमित दुबे के मुताबिक, कचहरी के मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम ...