फतेहपुर, फरवरी 20 -- फतेहपुर। शहर की मंडी समिति सालों पहले गुलजार रहती थी, लेकिन सुविधाओं के आभाव में धीरे-धीरे यह किसानों का 'मोह खोती जा रही है। ऐसे ही कुछ हालात दोआबा के सभी पांच मंडी समितियों का है। करोड़ों का राजस्व प्रतिमाह देने के बाद भी गल्ला व्यापारी सुविधाओं से महरूम हैं। किसान अनाज लेकर आकर आता है लेकिन तौल की सुविधा न होने की वजह से उसे बाहर तौल करानी पड़ती है। तौल के चक्कर में कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। यह तब है जब सरकार को हर साल मंडी समितियों से 21 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। इसके बावजूद मंडी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। बारिश के मौसम में मंडी परिसर से जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से मंडी तालाब सी नजर आती है। किसान इधर आने से ही कतराते हैं। आम दिनों में यहां सफाई व्यवस्था चौपट है। शौचालय की कमी, ...